बरेला पुलिस द्वारा कार चालको को जबलपुर से निवास होते हुए मंडला भेजा जारहा है, कलेक्टर से की गयी शिकायत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, March 6, 2023

बरेला पुलिस द्वारा कार चालको को जबलपुर से निवास होते हुए मंडला भेजा जारहा है, कलेक्टर से की गयी शिकायत

मंडला - कार चालको को जबलपुर बरेला पुलिस द्वारा निवास होते हुए मंडला भेजा जा रहा है। जैसा कि आपको विदित होगा कि वर्तमान समय में मंडला-जबलपुर मार्ग के बबैहा पुल क्षतिग्रस्त है, जिसके चलते भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है लेकिन कार चालको एवं दो पहिया वाहन को छूट दी है, लेकिन जबलपुर से लोटते समय बरेला में पुलिस द्वारा कर वालो को भी निवास रोड से भेजा जाता है जिससे अधिक समय एवं डीजल की खपत होरही है। अमित तिवारी वार्ड नंबर 14 सुभाष वार्ड मंडला ने बताया की जबलपुर से मंडला लोटते समय बरेला पुलिस द्वारा कार निवास रोड से मंडला भेजा गया है. जिसको लेकर अमित तिवारी ने मंडला कलेक्टर को लिखित शिकायत की है और निवेदन किया है की जबलपुर से मंडला कार चालको को सीधे रोड से आने दिया जाये।




No comments:

Post a Comment