मण्डला - बीते दिनों मण्डला जिले के विकासखंड
मोहगांव के ग्राम सिंगारपुर निवासी झारिया समाज की बेटी व उनके परिजनों पर कुछ
आपराधिक तत्वों ने घर मे घुसकर अमानवीय हिंसा कारित करते हुए जान से मारने की
कोशिश की थी। इस घटना से पूरे समाज मे भारी आक्रोश था। पीड़ित बिटिया व उनके
परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरा समाज सड़क पर आया और सरकार व प्रशासन पर दबाब
बनाकर कार्यवाही करवाई। इस पूरे घटनाक्रम में मण्डला जिले की बिछिया विधानसभा के
जनप्रिय यशस्वी विधायक नारायण सिंह पट्टा ने शुरुआत से लेकर आखिर तक पीड़िता व उनके
परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। जिला चिकित्सालय में उपचार दिलाने से लेकर
पुलिस अधिकारियों पर दबाब बनाने तक की कार्यवाही में विधायक श्री पट्टा की अग्रणी
भूमिका रही है। उन्होंने इस मामले को प्रदेश सरकार के संज्ञान में लाने के लिए खुद
भी पत्राचार किये और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के माध्यम से भी डीजीपी पुलिस को
पत्र लिखवाया। इसके बाद से ही पुलिस सक्रिय हुई और मामले में गिरफ्तारी होने के
साथ व कार्यवाही तेजी से शुरू हुई। विधायक श्री पट्टा ने इस मामले को विधानसभा के
बजट सत्र में प्रश्न के माध्यम से भी उठाया है। विधानसभा सदन दिनांक 13 मार्च 2023 के लिए
विधायक के प्रश्न क्रमांक 1656
के जबाब में सरकार ने कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा
उपलब्ध कराने व आर्थिक सहायता के साथ बेहतर उपचार की बात कही है। विधानसभा सदन में
इस मामले की गूंज ने पुलिस विभाग को सचेत कर दिया है ताकि कोई कोताही न बरती जाए, वहीं विधायक श्री पट्टा ने
इस विषय पर एक नहीं बल्कि दो प्रश्न लगाए हैं जिसमें से एक का उत्तर या चुका है और
दूसरे का प्रतीक्षित है। दुख दर्द और विपत्ति में जो काम आये जो आपकी लड़ाई लड़े
आपके साथ खड़ा रहे, वही
सच्चा जनप्रतिनिधि है। हमें गर्व है कि हमें विधायक के रूप में पट्टा जैसे
जनप्रतिनिधि मिले हैं जो जनता जनार्दन को अपना परिवार समझकर दिन रात जनसेवा में
जुटे रहते हैं। झारिया समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जनता जनार्दन ने विधायक श्री पट्टा
के इस कर्तव्यनिष्ठ भाव की सराहना की है और उनका आभार जताया है।
यह भी पढ़े...
मंडला : नदी में तैरती हुई लाश मिली, क्षेत्र में फैली सनसनी…
मंडला : कमांडर और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, 1 घायल...
No comments:
Post a Comment