1 अप्रैल से प्रारंभ होंगी सीएम राईज स्कूल में कक्षाएं - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, March 30, 2023

1 अप्रैल से प्रारंभ होंगी सीएम राईज स्कूल में कक्षाएं

मण्डला - सीएम राईज स्कूल के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि आगामी 1 अप्रैल से नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है। इस दिन स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों का उत्साहपूर्वक स्वागत करें। विद्यालय के प्रथम दिवस उत्सव के रूप में मनाएं। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा पालकों को भी आमंत्रित करें। प्रवेश उत्सव में आने वाले अतिथियों को विद्यालय परिसर का भ्रमण कराएं तथा विद्यालय के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि शाला में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें। लक्ष्य के अनुरूप प्रवेश सुनिश्चित करें, किसी भी विद्यालय में कोई भी सीट रिक्त नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकतानुसार डाईट में शिक्षकों का प्रशिक्षण कराएं। सभी स्कूलों में चैकलिस्ट के अनुसार तैयारियां पूर्ण कर प्रथम दिवस से ही गुणवत्तायुक्त शिक्षण सुनिश्चित करें। विद्यालय में वाचनालय, प्रयोगशाला आदि विधिवत संचालित करें। परिसर में वृक्षारोपण कराएं। श्रीमती सिंह ने विद्यालयवार शिक्षकों की उपलब्धता तथा दर्ज संख्या आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सीएम राईज स्कूलों में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं जिनका समुचित उपयोग करें। विद्यालय के सभी शिक्षक एक टीम के रूप में कार्य करते हुए बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग विजय तेकाम, एपीसी रमसा मुकेश पांडे सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment