ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, प्रभावित क्षेत्रों का विधायक कर रहे दौरा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, March 26, 2023

ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, प्रभावित क्षेत्रों का विधायक कर रहे दौरा


मण्डला - पिछले कुछ दिनों में लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण मंडला जिले में खड़ी फसलों और कटी हुई फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण कृषक वर्ग के सामने एक विकराल संकट खड़ा हो गया है। बता दे कि बिछिया के कई ग्रामों जिसमें कोको, गुड़ली और बिछिया के आसपास के कई ग्राम शामिल हैं। जहां ओलावृष्टि के कारण फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।  किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा की राशि मिल सके इसके लिए बिछिया विधानसभा विधायक नारायण सिंह पट्टा ने सभी ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का जायज़ा लेते हुए कृषकों से मिलने उनके खेतों तक पहुंचे। विधायक द्वारा मौके में तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को किसानों को हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवाजा राशि दिलवाने के लिए कहा। इस क्षेत्र में कृषकों की फसलों को जो नुकसान हुआ है और उन्हें आर्थिक क्षति पहुंची है, इसका तत्काल रूप से सर्वे करवाया जाकर ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिलना चाहिए और इसके लिए विधायक श्री पट्टा लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है।

No comments:

Post a Comment