मंडला - बिछिया
विकासखंड के ग्राम सिझौरा के प्रार्थी योगेश यादव पिता प्रीतम यादव निवासी
मनोहरपुर विगत 13 मार्च को
हाईवे पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके घरेलू सामान लेने बाजार गया था। बाजार से लौट
कर आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। मोटर साईकिल को किसी अज्ञात
व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। मोटर साईकिल चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा 15 मार्च को थाना बिछिया की। जिसके
बाद थाना प्रभारी बिछिया खेमसिंह पेंद्रो द्वारा टीम तैयार कर पतासाजी शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा कुशराम पिता हरिलाल 22 साल निवासी ग्राम मुंगेला
थाना समनापुर जिला डिंडोरी को ग्राम परसामऊ थाना मवई क्षेत्र में आरोपी के कब्जे
से मोटरसाइकिल जप्त की
गई। आरोपी द्वारा पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लिहाजा
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना
प्रभारी बिछिया उप निरीक्षक रामटेककर, उप निरीक्षक लक्ष्मी पुष्पाकार, प्रधान आरक्षक उपेंद्र यादव, आरक्षक सुनीराम एवं आरक्षक अरविंद बर्मन की विशेष भूमिका रही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment