मंडला - राष्टीय राजमार्ग क्र. 30 रायपुर-मंडला मार्ग में सोमवार
सुबह करीब 11 बजे
रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 73 ए 7241 बिछिया
नगर के अंदर पहुंचते ही ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गया। ट्रक के
अनियंत्रित हो जाने के कारण इस बेकाबू ट्रक की चपेट में दर्जनों वाहन इसकी चपेट
में आ गए। वाहनों और मार्ग में मौजूद लोगों को टक्कर मारते हुए ट्रेक आगे बढ़ता
गया। करीब आधा किमी अपना रौद्र रूप दिखाते हुए बमुश्किल से बिछिया थाने गेट के
सामने रुका। इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। जानकारी अनुसार
सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने पहले 35 वीं बटालियन के जवानों की
गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे
बटालियन का वाहन पलट गया। इस हादसे में कई जवान घायल हो गए। इसके बाद ट्रक ने सड़क
किनारे और बीच में आ रही सभी मोटरसाइकिल, ऑटो व अन्य गाडिय़ों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। इस बेकाबू
ट्रक को देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में कई लोग बाल बाल बचे और
दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना में कई दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे कुछ लोगों को नुकसान
भी हुआ है।
हादसे में 11 लोग हुए घायल-
हादसे में हुए
घायलों में आशीष श्रीवास पिता संतोष 27 वर्ष निवासी बिछिया,
आशीष शिवहरे पिता तारेंद्र 43 वर्ष निवासी बिछिया,
अशोक ताराम पिता आनंद 20 वर्ष इंदिरा वन बिछिया, घनश्याम पिता रमेश चंद्र 26 वर्ष निवासी मोतीनाला, अभिषेक धुर्वे पिता प्रभात सिंह धुर्वे 27 वर्ष निवासी मोतीनाला, लवकेश सिंह पिता बहादुर
सिंह 29 वर्ष
ग्राम हर्रा टोला बिछिया, बुद्धू लाल
पिता अमीलाल पटेल 49 वर्ष
निवासी हर्रा टोला बिछिया, जानकी
धुर्वे निवासी पड़रिया, मदन सिंह
मरावी पिता मंगल सिंह 59 वर्ष
हर्रा टोला, मनीष
यादव पिता राजन यादव 20 वर्ष
निवासी नैजर घुघरी, राजकुमार
पिता गंगाराम 42 वर्ष
पुलिस कैंप हर्रा टोला समेत एक डेढ़ माह का बच्चा भी हादसे में घायल हुआ है।
No comments:
Post a Comment