![]() |
फादर जीबी सेबेस्टियन की चल रही तालाश, मिलने के बाद ही होगा
खुलासा |
मंडला - जिले के अंतिम छोर में बसा वनांचल विकासखंड मवई के अंतर्गत घोरेघाट पंचायत के सेंट जोसेफ स्कूल के फादर जीबी सेबेस्टियन और छात्रावास अधीक्षक कुंवर सिंह के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 03, 14, भादवि 34, 374, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 42 और 75, एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3, 5, 11 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता) अधिनियम 1989, संशोधित 2015, 3 (1), (॥) तथा 3 (2) 5 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। इस मामले में छात्रावास अधीक्षक कुंवर सिंह को न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद कुंवर सिंह को पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, जो मंजूर हो गई है। अब छात्रावास अधीक्षक कुंवर सिंह 14 दिन पुलिस रिमांड में रहेंगे। जानकारी अनुसार घोरेघाट पंचायत के सेंट जोसेफ स्कूल में बिना अनुमति के आवासीय छात्रावास चलाया जा रहा है। विगत दिवस मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों के निरीक्षण के बाद यह बात सामने आई। जिसके बाद सेंट जोसेफ स्कूल के फादर जीबी सेबेस्टियन और छात्रावास अधीक्षक पर मामला दर्ज किया गया। जिसमें स्कूल का फादर जीबी सेबेस्टियन फरार है, वहीं अधीक्षक कुंवर सिंह को न्यायालय ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। फादर जीबी सेबेस्टियन की जगह-जगह तलाश की जा रही है। फादर की गिरफ्तारी के लिए संदेह क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। जिससे जल्द से जल्द फादर को गिरफ्तार किया जा सके। लेकिन अभी तक फादर पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।
धर्मांतरण का किया जा रहा था प्रयास :
बता दे कि विगत दिवस मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने
सेंट जोसेफ स्कूल और आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान
जानकारी लगी कि यह छात्रावास बिना अनुमति के संचालित हो रहा है। यहां रहने वाले
बच्चों से बात की गई। जिसमें बच्चों ने बताया कि छात्रावास में उनसे काम कराया
जाता है। वहीं छात्रावास में रह रहे बच्चों का धर्मांतरण का भी प्रयास किया जा रहा
था, यहां
छात्रावास में उन्हें बाइबल पढ़ाई जाती थी, चर्च ले जाया जाता था। छात्रावास में रह रहे अधिकांश बच्चे अनुसूचित
जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के हैं।
फादर के गिरफ्तार होने पर ही मिलेगे दस्तावेज :
मवई के अंतर्गत
घोरेघाट पंचायत के सेंट जोसेफ स्कूल के अंतर्गत संचालित छात्रावास
दस्तावेज रिमांड पर लिए गए छात्रावास अधीक्षक कुंवर सिंह के पास उपलब्ध नहीं है।
बता दे कि जब तक सेंट जोसेफ स्कूल के फादर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक छात्रावास के
दस्तावेज की जानकारी नहीं मिल सकती। क्योंकि छात्रावास अधीक्षक को भी फादर ने ही
नियुक्त किया है। इसलिए फादर का पुलिस की गिरफ्त में आना बहुत जरूरी है। तब ही इस
बात का खुलासा होगा कि संचालित छात्रावास का क्या राज है।
यह भी पढ़े...
मंडला : छात्रावास में 7वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मंडला : 50 फीट ऊंची पानी टंकी से युवक ने लगाई छलांग...देखे वीडियो
मण्डला : सास ससुर की हत्या करने वाला दमाद गिरफ्तार
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment