मां नर्मदा है मोक्षदायिनी, रामनगर में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, March 24, 2023

मां नर्मदा है मोक्षदायिनी, रामनगर में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

 

मंडला। जिस घर में बूढ़े माता-पिता खुश रहते हैं, वह अमीरों का आशियाना है। जन्म देने वाले माता-पिता का धन तो समय के साथ समाप्त हो जाता है लेकिन उनका आशीर्वाद कभी समाप्त नहीं होता। यह बात ग्राम रामनगर  के सगनही घाट, नर्मदा तट में चल रही नर्मदा पुराण के पहले दिन की कथा में पं. संतोष शास्त्री पदमी वाले ने कहा। कथा के पहले दिन की कथा के पूर्व कथा स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां सिर में कलश रखकर चल रही थी। पहले दिन की कथा में भागवत महत्म की कथा सुनाई गई इसी के साथ कथा वाचक पं. संतोष शास्त्री ने बताया कि मां नर्मदा कलयुग की जीवनदायिनी है। शास्त्री जी ने बताया कि गंगा जमुना सरस्वती ये सारी देव नदियां हैं परंतु मां नर्मदा का महत्व वेद में अधिक बताया गया है। वेदों में कहना है कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही मनुष्य पवित्र हो जाता है इस कलयुग की मोक्षदायिनी है।

No comments:

Post a Comment