मंडला - अंजनियां पुलिस द्वारा गुंडे, बदमाशों, मनचलों व आदतन अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। बता दे कि लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 06 पुरूष व 01 महिला आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद पुलिस की नजर बाउंड ओवर (कानूनी चेतावनी) की अवहेलना करनें वालों पर है।
चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत नें बताया कि बीते माह में 67 लोगों पर धारा 107, धारा 116 व धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलानें एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करनें वाले 69 लोग एवं आबकारी अधिनियम के तहत 26 लोगों पर कार्रवाई की गई है। चौकी प्रभारी नें बताया कि आदतन अपराधियों के आपराधिक आचरण को नियंत्रित करनें, सदाचार व परिशांति बनाए रखनें के लिए पहले उन्हें बाउंड ओवर कराया जाएगा। फिर उनके अपराध करनें पर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
सुधर जाएं वरना जाएंगे जेल :
चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि चौकी क्षेत्र के आदतन अपराधियों, बदमाशों, मनचलों, पुरानें जिला बदर पर खास नजर रखी जा रही है। आदतन अपराधियों को अंतिम बाउंड ओवर की प्रक्रिया के बाद यदि कोई अपराधी नियत अवधि में फिर कोई अपराध करता है तो सीआरपीसी की धारा 122 के प्रावधानों के तहत जमानत जब्त कर इश्तगाशा न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने अपराधियों को कहा है कि वे अपना आचरण सुधार लें अन्यथा सलाखों के पीछे होंगे।
No comments:
Post a Comment