मंडला - लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। निवास
थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास से पिपरिया मार्ग के बीच गौर नदी के पास एक ट्रक जो की
गौर नदी के पास बने बेयर हाउस से सरकारी चावल लेकर निवास आ रहा था, इसी दौरान ट्रक अचानक
अनियत्रित होकर पलट गया। हालाकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बताया गया की बेयर हाउस से मुख्य मार्ग तक कच्चा रास्ता हैं। पिछले
दिनों हुई बारिश से मिट्टी गीली हो गई थी। वही मोड़ पर एक गड्ढा भी था, चालक ने जैसे ही ट्रक को
मोड़ा वैसे ही मिट्टी से ट्रक का चका फिसल गया और गड्डे में चला गया। जिससे ट्रक
अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद ट्रक में रखा चावल बिखर गया हैं। बता दे कि
हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। वही ट्रक पर पांच लेवर भी बैठी हुई थी, हालाकि उन्हें कोई चोट नही
आई हैं। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी गई हैं।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे निवास
मो - 9407318086
No comments:
Post a Comment