मंडला - मोहगाँव ब्लाक के ग्राम खर्राछापर में एक स्कूली छात्रा ने कन्या शिक्षा परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना 11 मार्च की बताई जा रही है शनिवार को शाम के लगभग 7:30 बजे के बीच अज्ञात कारणों से खिड़की में चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई जानकारी मिलते ही तत्काल परिजन पहुँच गये।
वही इस घटना को लेकर आकांक्षा परते SDOP निवास ने जानकारी देते हुए बताया की एक बच्ची उम्र 12 वर्ष कक्षा छठवीं में पढ़ती थी उसके कमरे में पता चला की उसने फांसी लटक कर जान देदी. पुलिस मौके पर पहुची प्रथम दृष्टया पाया गया की बच्ची की बॉडी वहा मिली है. पूछताछ करने पर कोई ऐसी कोई समस्या वहा नही बताई गयी है. बॉडी को आज पीएम के लिए भेजा गया है बच्ची अपने दादा दादी के साथ बोडासिल्ली में रहती थी उसकी माता का छह साल पहले निधन हो गया था, और पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. बच्ची परीक्षा देने यहा आई हुई थी और परीक्षा के बाद घर जाने वाली थी. घर जाने की बात को लेकर पिता से आने के लिए कहा गया था पर पिता जी नही आये थे प्रथम दृष्टया यहा लग रहा है की पिता के ना आने से निराश हो कर यह कदम उठाई हो बाकि हमारी जाँच जारी है.
यह भी पढ़े...
मंडला : छात्रावास में 7वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मंडला : 50 फीट ऊंची पानी टंकी से युवक ने लगाई छलांग...देखे वीडियो
मण्डला : सास ससुर की हत्या करने वाला दमाद गिरफ्तार
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment