तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला 3 वाहनों को मारी टक्कर.... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, March 18, 2023

तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला 3 वाहनों को मारी टक्कर.... देखे वीडियो


मण्डला (News Witness) -  जानकारी के अनुसार बीजाडांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 के कालपी पर एक तेज रफ्तार ट्रक जो की जानवर लेकर जा रहा था। तभी लापरवाह ट्रक चालक ने कालपी ग्राम पर सड़क किनारे खड़े तीन वाहन जिसमे एक्टिवा, छोटा हाथी और पिकअप वाहन को टक्कर मारकर भागने लगा स्थानीय जानो व पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ा गया हैं। बताया गया की इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। घटना की जांच पुलिस कर रही हैं। वही घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी।




रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास मो. - 9407318086



No comments:

Post a Comment