बाईक को बचाने के चक्कर में कंटेनर पलटा, 1 घायल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, March 14, 2023

बाईक को बचाने के चक्कर में कंटेनर पलटा, 1 घायल

 

मंडला निवास-मंडला मार्ग के ग्राम जुझारी में बाईक को बचाने के चक्कर में एक कंटेनर पलट गया। कंटेनर भोपाल से निवास की ओर से रायपुर जा रहा था। इसी दौरान दोपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 4039 पलटा ड्रायवर नारायण सिंह एवं उसका हेल्पर सुरेन्द्रसिंह वाहन में सवार थे। हेल्पर बाल बाल बचा। ड्राईवर के सीने एवं हाथ पैर में चोटे आई है। वाहन में रायपुर ले जाने के लिए मछली पालने के लिए डिब्बे लोड थे जो बिखर गए। जिसकी सूचना निवास पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही निवास पुलिस मौंके में पहुंची। हादसे में घायल ड्रायवर का इलाज करवाया गया है।


यह भी पढ़े...


मंडला : नदी में तैरती हुई लाश मिलीक्षेत्र में फैली सनसनी


मंडला : कमांडर और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर1 घायल...


No comments:

Post a Comment