चलती बाइक में लगी आग फिर ट्रक से टकराई बाइक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, March 16, 2023

चलती बाइक में लगी आग फिर ट्रक से टकराई बाइक

मंडला - जिले में होने वाले हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। आए दिन अलग अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इन दुर्घटनाओं में लोग घायल, गंभीर घायल के साथ कुछ हादसों में लोग मौत के गाल में समा रहे है। होनी वाली दुघटनाओं की बारीकी से जांच नहीं की जा रही है। जिससे होने वाले हादसों को रोका जा सके। 

जानकारी अनुसार मनेरी पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत  निवास से मनेरी मार्ग के बीच गौराम बाबा के पास एक बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाईक सवार घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक मुरैना से डीओसी (मुर्गी का दाना) लेकर रायपुर जा रहा था, इसी दौरान ग्राम कोहानी निवासी युवक विकाश कुलस्ते पिता प्रमा 19 वर्ष अपनी बाइक से मनेरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पेट्रोल डलवाने जा रहा था। इसी दौरान गौराम बाबा के समीप बाइक पर अचानक आग लग गई। बाईक में आग लगने पर युवक समझ नही पाया।  जैसे ही उसको लगा की पीछे से आग लग गई हैं, युवक बाइक से कूद गया। बाईक से कूदते ही बाइक करीब 10 मीटर तक घिसटतते हुए सामने से आ रहे ट्रक के सामने के चक्के के नीचे आ गई। 

बताया गया कि बाईक में आग लगने पर युवक बाईक से कूदा और बाईक ट्रक के सामने चाक में चली गई। आग लगी बाईक से ट्रक का अगला चाक भी आग की चपेट में आ गया। स्थानीयजनो की मदद से और ट्रक के परिचालक ने आग को बुझाया। आग बुझाने के दौरान परिचालक भी झुलस गया। वही घटना की जानकारी मनेरी पुलिस को दी गई। जानकारी लगते ही मनेरी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा और स्टाफ मौके पर पहुंचा। बता दे कि इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हुआ हैं। घायल युवक को निजी वाहन से मनेरी अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा गया।  मनेरी पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।


रिपोर्ट - रोहित चौकसे

No comments:

Post a Comment