मण्डला - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह
द्वारा बरेला-मंडला मार्ग पर बबैहा के निकट पुल को समस्त प्रकार के वाहनों के लिए 13 मार्च से 31 मार्च 2023 तक प्रतिबंधित
कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार प्रतिबंधित किए गए मध्यम मालयान एवं भारी
मालयानों हेतु मंडला- फूलसागर- बबलिया- निवास- बरेला मार्ग का उपयोग करेंगे। इसी
प्रकार 2 पहिया, 3 पहिया, 4 पहिया वाहनों
एवं समस्त बसों तथा ज्वलनशील पदार्थों के टेंकर (पेट्रोल, डीजल, केरोसीन) हेतु
मंडला -फूलसागर -बबलिया -नारायणगंज -बीजाडांडी -बरेला मार्ग का उपयोग किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने मण्डला-जबलपुर राजमार्ग बंद करने के
संबंध में कहा है कि मार्ग बंद करने से ज़िले की जनता एवं आमजनों को हुई असुविधा के
लिए ज़िला प्रशासन की ओर से खेद है किंतु जनता की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह
अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़े...
मंडला : 50 फीट ऊंची पानी टंकी से युवक ने लगाई
छलांग...देखे वीडियो
मण्डला : पति-पत्नी की लाश पानी में डूबी मिली....देखे वीडियो
मण्डला : सास ससुर की हत्या करने वाला दमाद गिरफ्तार
मण्डला : राहगीरों पर अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला, 15 घायल...देखे वीडियो
No comments:
Post a Comment