दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक स्टेरिंग में फंसा... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, March 26, 2023

दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक स्टेरिंग में फंसा... देखे वीडियो



मंडला - निवास से मंडला मार्ग के ग्राम खारी और बकोरी के जंगल में दो ट्रकों की टक्कर होने का मामला सामने आया हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला की ओर से एक ट्रक निवास की ओर जा रहा था वही ठीक  पीछे एक अन्य ट्रक भी निवास की जा रहा था. तभी अचानक एक मोड़ आ गया और सामने जा हे ट्रक ने ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रहे ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया है. और पीछे चल रहे ट्रक का चालक स्टेरिंग में फस गया हैं. स्थानीय लोगो द्वारा निकालने का प्रयास किया गया और स्टेरिंग में फसे चालक को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.


रिपोर्ट -  रोहित प्रशांत चौकसे, निवास मंडला 

मो - 9407318086


No comments:

Post a Comment