बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता,जमकर हुई ओलावृष्टि...देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, March 19, 2023

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता,जमकर हुई ओलावृष्टि...देखे वीडियो

मण्डला - रविवार की दोपहर मण्डला के आसपास के क्षेत्रों व निवास सहित कई जगह अचानक से हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित तो हुआ ही साथ ही साथ खेतों में लगी गेंहू, चना, मसूर आदि की फसलों को भी भारी नुकसान होने की संभावना हैं। जानकारी अनुसार नारायणगंज में 10 मिनट तक हुई ओलावृष्टि। जिले के अनेकों क्षेत्रों में हुई बारिश के साथ ही नारायणगंज निवासी आशीष सोनी ने बताया की नारायणगंज मुख्यालय सहित क्षेत्र में बारिश के पूर्व लगभग 10 मिनिट तक कंचे का आकार के ओले गिरे और उसके बाद तेज बारिश हुई। जिससे खेतों में लगीं फसलें को काफी नुकसान हो सकता है। 



रिपोर्ट -  रोहित प्रशांत चौकसे निवास

मो - 9407318086

No comments:

Post a Comment