मंडला – जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सागर में एक युवक के पानी की टंकी से कूदने का सनसनीखेज विडियो सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि एक युवक पानी की टंकी में चढ़ा है और कूदने की कोशिश कर रहा है। नीचे से लोग उसे कूदने से रोकने की कोशिश करते है। लोग चिल्ला चिल्लाकर नहीं कूदने को कहते है। इसके बावजूद युवक कूद जाता है। युवक कूदकर नीचे एक टीन शेड में गिरता है उसके बाद ज़मीन में गिर जाता है। इससे उसके सर और पैर में गंभीर चोट आई है। उसे गंभीर अवस्था उसके में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। फ़िलहाल अभी तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि लखन साहू नमक यह युवक पानी की टंकी से क्यों कूदा। कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि युवक अभी बेहोश है, उसके होश में आने के बाद उसका ब्यान लिया जायेगा, तभी ही उसके कूदने की वजह का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े...
मण्डला : पति-पत्नी की लाश पानी में डूबी मिली....देखे वीडियो
मण्डला : सास ससुर की हत्या करने वाला दमाद गिरफ्तार
मण्डला : राहगीरों पर अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला, 15 घायल...देखे वीडियो
No comments:
Post a Comment