मण्डला (News Witness) - घुघरी विकासखंड के ग्राम पंचायत जुनवानी धनगांव
ग्राम में एक घर की दो लोगों की लाश झरने में मिली मृतक की पहचान पति-पत्नी के रूप
में हुई पति लखन सिंह धुर्वे 52 वर्ष पत्नी प्रेमवती बाई 50 वर्ष की लाश लगभग 5 से 6 फीट गहरे झरने में मिली।
ग्रामवासियों ने इसकी सूचना घुघरी पुलिस को दी मौके पर एसडीओपी बिछिया, घुघरी थाना प्रभारी केएन
चौधरी, सहायक उप निरीक्षक मनोरंजन
नगपुरे, देव दहीकर, प्रधान आरक्षक रायसिंह, रामसिंह, आरक्षक राजेश मरकाम, जयश्री एवं पुलिस की
संयुक्त टीम पहुंची। लास को पानी से निकला कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को
सौंपा गया। घुघरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े...
मण्डला : सास ससुर की हत्या करने वाला दमाद गिरफ्तार
मण्डला : राहगीरों पर अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला, 15 घायल...देखे
वीडियो
No comments:
Post a Comment