सूर्यकुण्ड में 15 क्विंटल 21 फीट लंबे गदा की होगी स्थापना, 5 अप्रैल को निकलेगी भव्य विशाल गदा यात्रा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, April 4, 2023

सूर्यकुण्ड में 15 क्विंटल 21 फीट लंबे गदा की होगी स्थापना, 5 अप्रैल को निकलेगी भव्य विशाल गदा यात्रा

मंडला - जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सकवाह के सूर्य कुण्ड धाम में दक्षिण मुखी हनुमान जी स्थापित है। 06 अप्रैल को हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी भक्तों द्वारा कर ली गई है। 05 अप्रैल को सूर्यकुण्ड धाम में विशाल गदा शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी स्थापना हनुमान जयंती अवसर पर किया जाएगा। जयंती अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 

जयंती अवसर पर सूर्यकुण्ड धाम में विविध कार्यक्रम 06 अप्रैल तक विविध आयोजन किए जाएंगे। हनुमान जयंती अवसर पर श्री राम कथा हनुमत चरित्र का आयोजन भी किया जा रहा है। श्रीराम कथा का वाचन पंडित रामगोपाल शास्त्री नीलू महाराज द्वारा किया जा रहा है। जयंती अवसर पर सूर्य कुण्ड धाम में एक विशाल गदा की स्थापना की जाएगी। जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। 05 अप्रैल को कृषि मंडी से विशाल गदा शोभायात्रा निकाली जाएगी। जानकारी अनुसार 05 अप्रेल को कृषि उपज मंडी से 15 क्विंटल वजन और 21 फिट लंबे गदा की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। गदा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए गदा यात्रा का समापन सूर्यकुंड धाम प्रांगण में किया जाएगा। यहां 15 क्विंटल वजन और 21 फीट लंबे गदा की स्थापना गदा यात्रा के बाद 06 अप्रैल हनुमान जयंती महोत्सव पर किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन विगत दिवस कर दिया गया है। 

श्रृद्धालुओं का मनाना है कि यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा दिन में तीन रूप बदलती है। जिसमें सुबह बाल्य रूप, दोपहर को युवा रूप में और शाम को वृद्ध रूप में नजर आती है। सूर्यकुण्ड धाम में स्थापित दक्षिण मुखी हनुमान जी लोगों के लिए आस्था का केन्द्र हैं। यहां नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों के ठहरने चाय नास्ता भोजन की व्यवस्था श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति के द्वारा की जाती है।

 

जयंती अवसर पर ये होंगे आयोजन :

सूर्य कुण्ड धाम में 30 मार्च से कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है, जो 06 अप्रेल तक विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत श्री राम कथा हनुमान चरित्र का आयोजन भी शुरू हो चुका है। हनुमान जयंती को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें आयोजन की शुरुआत 30 मार्च को ध्वजा स्थापना से की गई। 31 मार्च को कलश यात्रा निकाली गई। 01 अप्रेल से श्रीराम कथा हनुमान चरित्र का प्रवचन प्रारंभ किया गया, जिसका समापन भी 05 अप्रैल गदा स्थापना के दिन किया जाएगा। 

05 अप्रेल को शाम 3.30 बजे मंडला के कृषि मंडी पड़ाव से विशाल गदा यात्रा निकाली जाएगी, जो मंडला नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए सूर्य कुंड धाम पहुंचेगी। गदा यात्रा के बाद 06 अप्रैल को सुबह 08 बजे से गदा स्थापना, हवन, पूजन के साथ महाआरती की जाएगी। इस दौरान सूर्य कुण्डधाम में  श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

 

गदा यात्रा के लिए मार्ग हुआ तय :

बता दे कि हनुमान जयंती अवसर पर सूर्यकुण्ड धाम में 15 क्विंटल 21 फीट लंबे गदा की स्थापना की जाएगी। स्थापना के पहले गदा यात्रा निकाली जाएगी। गदा यात्रा के लिए नगर के प्रमुख मार्गो का चयन कर लिया गया है, जहां से होकर गदा यात्रा निकाली जाना है। 

समिति के सदस्यों ने बताया कि गदा यात्रा का प्रारंभ श्रीराम मंदिर पड़ाव से किया जाएगा। गदा यात्रा कृषि मंडी पड़ाव से शुरू होकर जैन मंदिर, चिलमन चौक, बस स्टेंड खैरमाई मंदिर, लालीपुर चौराहा दुर्गा मंदिर, जिला पंचायत हनुमान मंदिर, बैगा बैगी चौक शिव मंदिर, रेडक्रास होते हुए तहसील, बड़ चौराहा से उदय चौक दुर्गा मंदिर से बुधवारी हनुमान मंदिर, झूला पुल से सूर्यकुण्ड के लिए गदा यात्रा निकाली जाएगी। गदा यात्रा का समापन श्री हनुमान मंदिर सूर्यकुण्ड धाम में किया जाएगा।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 


No comments:

Post a Comment