मण्डला (News Witness) - वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (जबलपुर) एवं बिछिया पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़ के तरफ से एक मोटर साईकिल में दो व्यक्ति तेंदुए की खाल लेकर विक्रय करने की फिराक में मण्डला की ओर आ रहे है। पुलिस द्वारा सिझोरा पड़रिया रोड पर नाकाबंदी कर छत्तीसगढ़ तरफ से आ रहे संदेही मोटरसाइकिल चालक एवं पीछे बैठे व्यक्ति जो नीले रंग का बैग रखा हुआ था। जिन्हें रोक कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सेहतर सिंह मरकाम पिता तीरथराम मरकाम उम्र 51 साल निवासी सिंघारी थाना बोड़ला जिला कबीरधाम (छ.ग.) का होना बताया तथा अन्य ने नरवदसिंह पिता सुधरसिंह मरकाम उम्र 48 साल निवासी फिटारी थाना समनापुर जिला डिंडोरी का रहने वाले बताये। बाइक सवारों के पास बेग मिला। बेग की तलासी ली गयी जिसमें तेंदुए का खाल रखा मिला। जिसे जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कर्यवाही में थाना प्रभारी खेमसिंह पन्द्रो, उप निरीक्षक जगदीश पंद्रो, सहायक उप निरीक्षक धनपाल विमेन, रतिराम गौतम, आरक्षक महेन्द्र सिरसाम, गजरूपसिंह, चालक धनेश मेरावी, सैनिक महावीर प्रसाद झारिया एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (जबलपुर) की टीम मौजूद रही।
Monday, April 17, 2023

तेंदुए की खाल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment