मंडला - विगत कुछ दिनों से मौसम के मिजाज बदले हुए है। रोजाना बारिश हो रही है। जिले के कुछ क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ रुक रुक कर बारिश जारी हैं। बारिश के दौरान कहीं ओले तो कहीं बिजली गिरने की घटना सामने आ रही है। बताया गया की टिकरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परतला में रविवार दोपहर बाद अचानक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। इसी दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी।
बता दे कि आकाशीय बिजली गांव के ही पास खेत में गिरी। जहां खेत में 09 बकरी चर रही थी, अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और सभी बकरियों की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बकरियों में ग्राम परतला निवासी देवलाल पिता सुकरात
मरकाम की एक बकरी, प्रहलाद की दो बकरी, मगना सिंह की एक और तितरू की पांच नग बकरी खेत पर चर रही थी, जो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment