आकाशीय बिजली गिरने से 9 बकरी की मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, April 24, 2023

आकाशीय बिजली गिरने से 9 बकरी की मौत

मंडला -  विगत कुछ दिनों से मौसम के मिजाज बदले हुए है। रोजाना बारिश हो रही है।  जिले के कुछ क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ  रुक रुक कर बारिश जारी हैं। बारिश के दौरान कहीं ओले तो कहीं बिजली गिरने की घटना सामने आ रही है। बताया गया की टिकरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परतला में रविवार दोपहर बाद अचानक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। इसी दौरान बादलों की  तेज गर्जना के साथ  आकाशीय बिजली भी गिरी। 

बता दे कि आकाशीय बिजली गांव के ही पास खेत में गिरी। जहां खेत में 09 बकरी चर रही थीअचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और सभी बकरियों की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बकरियों में ग्राम परतला निवासी देवलाल पिता सुकरात मरकाम की एक बकरीप्रहलाद की दो बकरीमगना सिंह की  एक और तितरू की पांच नग बकरी खेत पर चर रही थीजो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।  


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


No comments:

Post a Comment