मण्डला (News Witness) इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी तक तो चोर सुने घरों को निशाना बना रहे थे परंतु अब घर के सामने खड़े वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला मण्डला जिला के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी ग्राम का आया हैं। यहां नितिन सोनी पिता स्व रज्जन सोनी ने बताया की मेरा चार पहिया बोलेरो वाहन जिसका क्रमांक एमपी 20बीए 0139 हैं और 2006 का मॉडल हैं। रोजाना की तरह घर के सामने खड़ा था वही जब आज रविवार सुबह में उठा और देखा की वाहन नही हैं इधर उधर ढूढने का प्रयास किया पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मेने मनेरी पुलिस चौकी को सूचना दी हैं वही मनेरी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने बताया की सूचना आई हैं आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में जानकारी दे दी गई हैं। आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे निवास
मो - 9407318086
No comments:
Post a Comment