मंडला - शासन द्वारा रबी
वर्ष 2022-23, विपणन वर्ष 2023-24 की उपज चना, मसूर, राई, सरसों की समर्थन
मूल्य पर खरीदी 25 अप्रैल से 31 मई तक की जाएगी। भारत सरकार द्वारा औसत अच्छी
गुणवत्ता (एफएक्यू) के चना, मूसर, राई, सरसों को समर्थन मूल्य क्रमशः 5335 प्रति क्विंटल, 6000 प्रति क्विंटल
तथा 5450 प्रति क्विंटल
घोषित किया गया है। जिले में उपार्जन हेतु 3 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है
जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मण्डला, उपार्जन स्थल एसडब्ल्यूसी 1245 गोदाम सुभाष
वार्ड मण्डला, विपणन सहकारी समिति बिछिया, उपार्जन स्थल एमपीडब्ल्यूएलसी न. 1 गोदाम भुआ
बिछिया, विपणन सहकारी
समिति नैनपुर उपार्जन स्थल एमपीडब्ल्यूएलसी न. 1 गोदाम शांति नगर नैनपुर उपार्जन केंद्रों में
उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से शाम 8 तक कार्य किया
जाएगा। कृषक तौल पर्ची सांय 6 बजे तक जारी की जाएगी। उपज विक्रय हेतु एसएमएस
प्राप्त होने का इंतजार करने की आवश्यकता को समाप्त करते हुए कृषक स्वयं उपार्जन
केन्द्र एवं उपार्जन दिनांक स्लॉट बुकिंग के माध्यम से कर सकेंगे। ई-उपार्जन
पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाईल, एम.पी. ऑनलाईन, सी.एस.सी., ग्राम पंचायत, लोकसेवा केंद्र, इन्टरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र
से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
Sunday, April 9, 2023

चना, मसूर, राई-सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 31 मई तक
Tags
# Mandla
Share This
About newswitness
Mandla
Labels:
Mandla
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment