Mandla (News Witness) - कछवाहा समाज का प्रथम संभाग स्तरीय परिचय सम्मलेन 9 अप्रैल रविवार को प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के आयोजन समिति अध्यक्ष सीताराम कछवाहा एवं व्यवस्थापक अजय सिंह कछवाहा ने बताया कि परिचय सम्मेलन महेश्वरी गार्डन बिंझिया में किया जा रहा है। सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था वृदांवन होटल मैरिज लॉन बिझिंया में की गई है। यहां पर विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन किया जाएगा।
बता दे कि कछवाहा समाज के संभागीय स्तरीय सम्मेलन के दौरान स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। परिचयन सम्मेलन को लेकर समाज के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं समेत समाज के सभी सक्रिय सदस्यों द्वारा तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। आयोजित परिचय सम्मेलन में करीब 03 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। सम्मेलन में आने वाले सामाजिक बंधुओं के रूकने, खाने की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि यह संभाग में प्रथम परिचय सम्मलेन है। कार्यक्रम को सफल बनाने शशिशंकर कछवाहा अध्यक्ष कछवाहा समाज, रंजीत कछवाहा अध्यक्ष श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, विमल दहबरा अध्यक्ष श्रीराधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, श्रीमति मंजू कछवाहा अध्यक्ष महिला मंडल, आनंद अध्यक्ष युवा मंडल, संतोष उपाध्यक्ष, विनोद कछवाहा नपा अध्यक्ष, सीताराम संरक्षक, नपा उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, तरूण पटैल उपाध्यक्ष युवा मंडल, प्रहलाद कछवाहा प्रचार प्रसार सहयोगी, रविशंकर कछवाहा आर्थिक संग्रह समिति प्रमुख, जीतराज कछवाहा, अभिनाश कछवाहा, दीपक कछवाहा मीडिया प्रभारी ने सम्मेलन सफल की अपील की है।
No comments:
Post a Comment