पलक झपकते ही महिला ने गायब किया जेवर... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 20, 2023

पलक झपकते ही महिला ने गायब किया जेवर... देखे वीडियो

सामने आया CCTV वीडियो

मण्डला - जिले के नैनपुर नगर में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे सोने चांदी की दुकान में पलक झपकते ही चांदी के जेवर पार हो गये। यह चोरी की वारदात नैनपुर के शैलेंन्द्र नाहटा की सोने चांदी की दुकान में हुई। जहां सोने चांदी की दुकान में एक  महिला जो ग्रामीण वेशभूषा के पहनावे में थी। उनके साथ अन्य महिलाएं भी थी।  एक महिला ने सबकी नजर चुराते हुए दुकान से 2 किलो 134 ग्राम वजन के चांदी के जेवर गायब कर दिए और देखते ही देखते वहां से अन्य महिलाएं भी रफू चक्कर हो गई।  बताया गया कि जब महिला दुकान से गई, तब उनके जाने के बाद वापस गहनों को खोल कर देखा गया तो उसमें 4 बंडल में से एक बंडल गायब था, जिसमें 2 किलो 134 ग्राम चांदी के जेवर थे। तत्काल ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें उक्त महिला उन जेवरों को चोरी करते हुए नजर आई और तेजी से दुकान से पलक झपकते ही भाग खड़ी हुई।  जैसे ही चोरी की जानकारी लगी तो सोने चांदी के दुकान संचालक शैलेंद्र नाहटा ने तत्काल थाना नैनपुर में पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल ही संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। फ़िलहाल नैनपुर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment