कांग्रेस की विचार धारा से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने ली कांग्रेस की सदस्यता - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, April 3, 2023

कांग्रेस की विचार धारा से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

मण्डला- वनांचल क्षेत्र मवई विकासखंड के अन्तर्गत घोंटा सेक्टर की मीटिंग गत दिवस संपन्न हुई। जिसमें आगामी दिनों में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर घर पहुंचाने की योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। यह बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई अध्यक्ष संतोष रानू हरदहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान घोंटा क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीणों ने कांग्रेस की नीतियों विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही केंद्र की जन विरोधी नीतियों महंगाई , बेरो़गारी, पलायन, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि की समस्याओं से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। सदस्यता लेने वालों में हीरा राम सिंह घोंटा, विश्राम सिंह काटीगहन, शिवलाल मरावी शेरमी, रतन मरावी छपरतला, लक्ष्मण सिंह खमरिया, तेजलाल मरकाम शेरमी, राजेश आर्मो, तरजन भार्या, बोधन भरेवा शेरमी,भोला दास, अजय कुमार, राजेश, सोन दास, टीकाराम धुर्वे, गीता मरावी, अनिल, सीता पन्द्रे, सैलेंद्र पन्द्रे, सुख राम मरकाम, बाल किशन उइके, सोम नाथ मरावी, द्रोपती बाई सहित अनेक लोग शामिल रहे। इस अवसर पर सेक्टर अध्यक्ष आदर्श पड़वार, प्रभारी घोंटा दिनेश आंध्वान , वरिष्ठ कांग्रेसी संजय भलावी, प्रकाश साहू, मंडलम अध्यक्ष मवई शशिकांत साहू, मंडलम अध्यक्ष युवा कांग्रेस इशाक बोरिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..



No comments:

Post a Comment