मंडला - जिला मुख्यालय के करीब तीन किमी में दूर ग्राम सकवाह के सूर्यकुंड
धाम में दक्षिण मुखी हनुमान जी का प्रसिद्ध सिद्ध मंदिर है। सूर्यकुण्ड धाम में
श्रीराम भक्त हनुमान के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता है। दर्जनों
की श्रृद्धालु रोजाना पहुंचते है। यह ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड में स्थित हनुमान जी के
मंदिर में श्रीराम का नाम जाप के साथ दिवारों में श्रीराम का नाम लिखकर मंदिर को
सजाया जा रहा है, जिसे
देखने भक्तो और श्रृद्धालुओं का तांता लग रहा है। इस सजावट को देखने के लिए
प्रदेश के अनेक जिलों से लोग यहां पहुंच रहे है। राम भक्त यशु सिंधिया ने
बताया कि यहां हनुमान जी की सिद्ध प्रतिमा है। यहां हनुमान जी अपने तीन रूप बदले
जाने के लिए प्रसिद्ध है। यहां हनुमान जी सुबह बाल रूप, दोपहर को युवा रूप और शाम
के समय वृद्ध रूप में नजर आते हैं। जिनके दर्शन करने कई राज्यों से लोग यहां
पहुंचते है। यहां पर जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो पूर्ण होती है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment