मण्डला (NEWS WITNESS) - नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल अस्पताल के समीप खेत में एक युवक
की लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके
पर पहुंची। बताया गया कि नैनपुर बालाघाट
रोड सिविल अस्पताल के सामने यहां एक
युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई जिसकी सूचना मिलते ही पहले डायल 100
और फिर नैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना
प्रभारी ने बताया की धारदार हथियार से युवक की हत्या की गयी
है। मृतक युवक की पहचान पवन उइके
पिता देवीसिंह
उइके झाड़ूटोला
के रूप में हुई। जिसका गला कटा हुआ पाया गया हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment