नर्मदा घाट से डेढ़ लाख की नई बाइक चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, April 25, 2023

नर्मदा घाट से डेढ़ लाख की नई बाइक चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार

मंडला - जिला मुख्यालय में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। आए दिन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चोर अपना हाथ साफ कर रहे है। इन चोरी की वारदात में कुछ चोरियों तो पकड़ में आ जाती है, वहीं कुछ चोरियों के आरोपी पुलिस की पकड़ से बच जाते है। चोरो का सुराग नहीं मिलने के कारण चोर पुलिस की पकड़ से दूर रहते है। हाल ही विगत दो दिन पहले जिला मुख्यालय के संजय नगर बिंझिया निवासी युवक की करीब डेढ़ लाख कीमती न्यू मोटरसाईकिल किसी अज्ञात ने खजानची घाट से पार कर दी। जिसकी शिकायत युवक ने कोतवाली पुलिस में की। मामला दर्ज   कर अज्ञात चोर की तालाश शुरू की। जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता वैभव पिता आधार सिंह निवासी संजय नगर बिझिया ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई अभिनव सिविल इंजनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वह 22 अप्रैल को न्यू मोटर साईकिल से खजानची नर्मदा घाट गया हुआ था। मोटर साईकिल अभी नई है, जिसका नंबर भी नहीं आया है। मोटरसाकिल का चेचिस नंबर एमडी 637 जीई 53 पी 2 10182, इंजन नंबर जीई 5 एपी 2108740 है। मोटर साईकिल में अपने दोस्त के साथ खजानची घाट गया हुआ था। वहीं घाट में मोटरसाईकिल खड़ी कर दी।  शिकायत में बताया कि वहां घाट में कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था।  उसी विवाद को हम देख रहे थे, इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मोटर साईकिल चोरी कर ली। मोटर साईकिल अभी नई है, जिसकी कीमत करीब 01 लाख 60 हजार रूपए है। कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 248 /23 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।


पूर्व की चोरी के आरोपी के पास मिली मोटर साईकिल :

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान पूर्व चोरी के  आरोपी पीयूष पिता पोहप सिंह ठाकुर निवासी महात्मा गांधी वार्ड से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में पीयूष ने मोटर साईकिल चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने बताया गया कि मोटर साईकिल श्रीराम मंदिर पड़ाव वार्ड के सामने छिपा कर रखी है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। चोरी की गई मोटरसाईकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी जनक सिंह रावत, सहायक उपनिरीक्षक भूमेश्वर वामनकर, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, नंदकिशोर धुर्वे, योगेश सरोते, जफर का विशेष योगदान रहा।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


No comments:

Post a Comment