पटाखे वाले साइलेंसर लगाकर घूमने वाले बुलेट राजाओं पर एक्शन, पुलिस ने जब्त की बाइक - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, April 19, 2023

पटाखे वाले साइलेंसर लगाकर घूमने वाले बुलेट राजाओं पर एक्शन, पुलिस ने जब्त की बाइक

मण्डला (NEWS WITNESS)- यातायात पुलिस के द्वारा अमानक साइलेंसर और पटाखा फोड़ने वाली बुलेट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने पटाखा फोड़ने वाली बुलेट को जप्त किया, यातायात पुलिस ने बताया कि शहर की गलियों में फर्राटे से तेज ध्वनि करते हुए बुलेट सवार लोगों को परेशान करते हैं 

इसे देखते हुए अमानक साइलेंसर और फटाका फोड़ने वाली बुलेट की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन ऐसे वाहनों को चिन्हित कर पकड़ा जाएगा जो तेज शोर कर लोगों को परेशान करते हैं


साइलेंसर को किया जप्त 

यातायात पुलिस के द्वारा जप्त किए गए वाहनों से अमानक साइलेंसर निकला कर जप्त किया गया है एवं चालकों को ओरिजिनल साइलेंसर लगाने की हिदायत दी गई।

साइलेंसर को जप्त इसलिए किया गया है कि दोबारा वाहन चालक इन अमानक साइलेंसर का उपयोग न कर सकें।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


No comments:

Post a Comment