मण्डला - जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौरंगा में भूमि का सीमांकन करने गई राजस्व की टीम एवं भूमि स्वामियों पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में करीब पांच लोगों को चोटें आई हैं। हमलावर राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन में प्रयुक्त होने वाले जरीब को भी छुड़ाकर ले गये। भूमि स्वामी की शिकायत पर बिछिया थाना में 6 लोगों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 306 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल बिछिया पुलिस मामले की जॉच कर रही है।
घटना के विषय में बताया गया कि
ग्राम करंजिया निवासी प्रमोद सिंह पिता घसीटा सिंह के द्वारा ग्राम चौरंगा पटवारी
हल्का नं. 134 की भूमि खसरा नं. 244 रकबा
0.80 हेक्टेयर के सीमांकन के लिए तहसील में आवेदन दिया गया
था। जिसके बाद न्यायालय तहसील बिछिया के आदेशानुसार सभी पक्षों को सूचना देने के
बाद राजस्व विभाग की टीम एवं भूमि स्वामी सहित अन्य लोग सीमांकन के लिए खेत के पास
पहुंचे। तभी भूमि के कब्जेदार कुल्हाड़ी, फरसा, डंडे लेकर सामने से दौड़ते हुए आये और आवेदक एवं उनके साथ मौजूद लोगों के
साथ गाली गलौच एवं कुल्हाड़ी के पांसा, डंडे से मारपीट की।
जिसमें प्रमोद सिंह, पंचम झरिया, संतूलाल
झरिया, कालीचरण धुर्वे एवं आदित्य राजपूत घायल हो गये।
आरआई पटवारी ने किया
समझाने का प्रयास:
मौके पर मौजूद आरआई योगेश शुक्ला एवं पटवारी शिवकुमार
बघेल द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे
नहीं माने। उन्होंने आवेदक एवं उनके साथियों के साथ जमकर मारपीट की और जमीन के
सीमांकन के लिए पहुंची राजस्व की टीम के साथ गाली गलौच भी की। साथ ही सीमांकन के
लिए प्रयुक्त होने वाले जरीब को पटवारी से छीनकर ले गये। उन्होंने राजस्व के कार्य
में बाधा उत्पन्न की और सीमांकन नहीं होने दिया।
6 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज :
आवेदक प्रमोद सिंह द्वारा थाना बिछिया पहुंचकर इस संबंध
में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आवेदक की शिकायत पर बिछिया थाने में 6 लोगों के
विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 306 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल बिछिया पुलिस मामले की जॉच कर रही
है।
No comments:
Post a Comment