एबीवीपी का सेल्फी विथ सकोरा अभियान प्रारंभ - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 20, 2023

एबीवीपी का सेल्फी विथ सकोरा अभियान प्रारंभ


मण्डला। वर्तमान समय भीषण गर्मी से गुजर रहा है जिसका अनुभव पूरा समाज कर रहा है और यदि पर्यावरण की दृष्टि से विचार करें तो इस समय लगभग सभी छोटे-छोटे जल स्त्रोत सूख जाते हैं व पक्षियों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने एसएफडी गतिविधि माध्यम से छात्रों युवाओं व सामाजिक लोगों के बीच एक सेल्फी विथ सकोरा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से लोग अपने घरों में मटके फोडक़र पुराने बर्तनों का उपयोग कर सकोरा बना कर अपने घरों के छतों पर रख रहें है एवं कई सकोरा को बांधकर पेड़ो पर लटका कर उसमें पानी भर रहे हैं। इस अभियान में छात्रों एवं युवाओं के साथ साथ सामाजिक लोगों ने भी भरपूर सहभागिता की है व सकोरा अपने घरों में रखकर पूरे ग्रीष्मकाल में प्रतिदिन सकोरा में चिडिय़ों के लिए पानी भरने व दाना रखने का संकल्प भी लिया है हम जानते हैं की वर्तमान युग सोशल मीडिया का है अत: एबीव्हीपी के कार्यकत्र्ता सकोरा में पानी रखकर उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड करके अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित कर रहे हैं । साथ ही यह अभियान पूरे ग्रीष्मकाल तक निरंतर जारी रहने वाला है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राष्ट्र समाज प्रकृति व पर्यावरण के लिए कार्य करते हुए सेल्फी विथ सकोरा अभियान के माध्यम से नन्हें बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की मुहिम चलाई हैं।

जिला संयोजक वागीश पटेल ने बताया कि अखिल उनमें प्रतिदिन दाना पानी की व्यवस्था करें व उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करें। ताकि पक्षियों को कहीं भी किसी भी स्थान पर सुगमता से पानी मिल सके और पानी की कमी के कारण उनकी मृत्यु ना हो। क्योंकि वह प्रकृति के महत्वपूर्ण अंग है व उनकी रक्षा करना मानव का कर्तव्य है। इसलिए एबीवीपी के द्वारा हर वर्ष हजारों सकोरे जिले भर में लगाए जाते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल लाईन स्थित नेहरू उद्यान से किया गया यहा मुख रूप से श्रमजीवी पत्रकार परिषद अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ शिक्षक राजेश क्षत्री, पत्रकार राजेन्द्र बंजारा, आकाश रघुवंशी, दीपक रजक, राजू कछवाहा, विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैंस, जिला संयोजक वागीश पटेल, सह मंत्री प्रिंस सिंह, सुमित श्रीवास, महाविद्यालय कार्य प्रमुख प्रखर श्रीवास, पार्थ तिवारी, शिवा कछवाहा, शौर्यं, शिवम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment