आज हनुमान जयंती पर सूर्यकुण्ड धाम में 15 क्विंटल वजनी 21 फीट लंबे गदा की होगी स्थापना - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 6, 2023

आज हनुमान जयंती पर सूर्यकुण्ड धाम में 15 क्विंटल वजनी 21 फीट लंबे गदा की होगी स्थापना

मण्डला - हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सूर्यकुण्ड धाम में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूर्व से ही आयोजन प्रारंभ हो गये हैं। आयोजनों की श्रंखला में बुधवार को 21 फिट लंबा एवं 15 क्विंटल वजनी गदे की विशाल यात्रा आयोजित की गई। पड़ाव राम मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई सूर्यकुण्ड धाम मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। हनुमान जयंती के अवसर पर गुरूवार को यह गदा हनुमान जी को समर्पित की जायेगी और इसकी मंदिर में स्थापना होगी। जिसका भूमिपूजन विगत दिवस किया जा चुका है। 


दिन में तीन रूप बदलती है प्रतिमा 

जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम सकवाह के सूर्यकुण्ड धाम में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है। यहां दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। स्थानीय मान्यता है कि यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा दिन में तीन रूप बदलती है। जिसमें सुबह बाल्य रूप, दोपहर को युवा रूप में और शाम को वृद्ध रूप में नजर आती है। यहां नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों के ठहरने चाय नास्ता भोजन की व्यवस्था श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति के द्वारा की जाती है।


जयंती पर होगी गदा स्थापना

सूर्यकुण्ड धाम में 30 मार्च से ही जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजा स्थापना के साथ हो चुकी है। यहां 6 अप्रेल तक विविध धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत श्रीराम कथा हनुमान चरित्र का आयोजन किया जा रहा है। हनुमान जयंती को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से गदा स्थापना, हवन, पूजन के साथ महाआरती की जाएगी। इस दौरान सूर्य कुण्डधाम में श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 


यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

जिला पंचायत के सामने स्थित शेषनाग हनुमान मंदिर में पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पंडित रामनाथ शास्त्री ने गदा की विधि विधान से पूजन अर्चन की और प्रभु से देश में सुख समृद्धि आपसी भाईचारा की कामना की। 

यहां पर जय श्रीराम और हनुमान सरकार के नारे लगाए गए। चल समारोह के दौरान विभिन्न देवी देवताओं की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं रथ में सवार कथावाचक धर्मगुरू नीलू महाराज के साथ अन्य संतो का पुष्प माला और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

हजारों की संख्या में महिला पुरूष जयकारा लगाते नजर आए। सभी धर्मप्रेमियों को शुद्ध पेयजल के साथ फल प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुनील दुबे अन्ना महाराज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश कछवाहा, पूर्व विधायक भाजपा वरिष्ठ नेता शिवराज शाह शिवा भैया, समाजसेवी सुधीर कांसकार, पत्रकार परिषद जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment