मण्डला - जिला मुख्यालय मंडला में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगी थी। इस दिन
जिले भर से लोग जिला मुख्यालय की साप्ताहिक बाजार में खरीदी करने पहुंचते है।
जिसके कारण बाजार में भीड़ अधिक रहती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति
हागगंज के मछली मार्केट में स्थित एक फुटवेयर की दुकान में हाथ साफ कर दिए। बता दे
कि व्यापारी द्वारा लिए गए रूपए गिनकर काउंटर में रखे थे, उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा काउंटर में रखे रूपए पार कर दिए। दिनेश
कुमार जैन ने इस चोरी की घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में की है। शिकायती आवेदन
में बताया गया कि वह मंडला के मछली मार्केट स्थित गौरव फागवानी पिता अनिल फागवानी 32
वर्ष निवासी पड़ाव वार्ड की फुटवेयर दुकान में व्यापारिक वसूली के
लिए जबलपुर से आए थे। व्यापारियों को दुकानदार ने 40 हजार
रूपए दिए, व्यापारी ने रूपए लेने के बाद उन्हें गिनकर वहीं
काउंटर में रख दिए। इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति दुकान में काम कर रहे लड़कों से
कुछ पूछा, उसी दौरान एक युवक भी पीछे से आ गया और काउंटर में
रखे 40 हजार रूपए धीरे से उठाकर थैले में रखकर भाग गए। युवक
के दुकान से जाते ही अधेड़ व्यक्ति भी दुकान से चला गया। जैसे ही व्यापारी की नजर
काउंटर पर रखे रूपए पर गई तो, वहां रूपए नहीं थे। बताया गया कि कांउटर पर रखे 40 हजार रूपए नहीं मिलने
पर तत्काल फुटवेयर दुकान में लगे सीसीटीबी कैमरे की जांच की गई। जिसमें रूपए पार
करने वाले व्यक्ति दिखाई दिए। जिसमें युवक ने पलक छपकाते ही दुकान के काउंटर से
रूपए पार किए। जबलपुर से फुटवेयर की वसूली के लिए आए व्यापारी दिनेश कुमार जैन ने
इसी शिकायत कोतवाली पुलिस को की है। फ़िलहाल पुलिस जाच में जुटी।
रिपोर्ट – आर.के.बघेल
No comments:
Post a Comment