![]() |
हादसे में
बाइक चालक गंभीर
रूप से घायल जबलपुर मेडिकल रेफर |
निवास/मंडला (NEWS
WITNESS) - जिले में लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं वही प्राप्त जानकारी
के अनुसार निवास थाना क्षेत्र अन्तर्गत निवास से मंडला मार्ग के ग्राम जुझारी के
पास जुझारी घाट पर एक मिनी ट्रक निवास से मंडला की ओर जा रहा था वही मंडला की ओर
से निवास की ओर एक बाइक सवार
तक्खू सिंह पिता लोक सिंह उम्र 50 वर्षीय ग्राम पाठा का रहने वाला हैं जो निवास की ओर आ रहा था.
तभी अचानक दोनो वाहनों की टक्कर हो गई वही घटना के बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से
फरार हैं. स्थानीय जनों इसकी जानकारी निवास 100 डायल और 108 एंबुलेंस
को दी जानकारी मिलते ही 100 डायल से
पायलट प्रदीप साहू, आरक्षक बुद्ध सेन मरावी और एंबुलेंस के पायलट और आईएमटी पहुंचे
ओर एम्बुलेंस की की मदद
से घायल को निवास सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया गया जहा डाक्टरों ने घायल
को गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया हैं. बताया गया की हादसा इतना
जबरदस्त था की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं वही पुलिस ने घायल के परिजनों
को घटना की जानकारी दे दी है।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे निवास
मो - 9407318086
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment