बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से चेन लूटी, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, April 1, 2023

बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से चेन लूटी, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मंडला - 30 मार्च की रात करीब 9.30 बजे खेरमाई मंदिर कटरा से बिझिया की ओर आ रही एक महिला के गले से बाइक मे सवार दो लडको मे से पीछे बैठे लडके द्वारा चेन खींचकर लूट ली गई। और तेजी से बिझिया की ओर जाने लगे। भाग रहे आरोपी स्कूटी से टकरा गये और गिर गये। महिला के साथ चल रहे परिजनो द्वारा पीछा कर बाइक चालक आरोपी को पकड़ लिया गया। परिजनो द्वारा पुलिस को सूचित कर पकड़े गये आरोपी को बाइक क्रं. MP 51. B. 9350 सहित कोतवाली पुलिस के हवाले किया। और रिपोर्ट दर्ज करायी दूसरा आरोपी चैन लेकर मौके से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जिसने अपना नाम आकाश पटेल पिता अरूण पटेल उम्र 22 साल निवासी पडाव मंडला एवं अपने साथी चेन लुटेरे का नाम शहबाज उर्फ शिब्बू पिता वहीद खान उम्र 19 साल निवासी ईदगाह कालोनी मंडला का होना बताया पुलिस द्वारा आरोपी शहबाज की तलाश की गयी। फरार आरोपी शहबाज उर्फ शिब्बू पी.डब्लू.डी कालोनी मंडला में ईमली पेड़ के पास घेराबंदी कर चंद घंटो में पकड़ा और चोरी गई चैन को बरामद किया गया। दोनो आरोपीगणों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंडला के न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में मंडला जेल भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक जनक सिंह रावत, सहायक उप निरीक्षक धनराज नंदा, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, योगेश सरोते, नंदकिशोर, राजकुमार मोजूद रहे।

 

यह भी पढ़े....

आज से मण्डला-जबलपुर मार्ग में बने बबैहा पुल चालू हो गया दो पहिया वाहन को मिली अनुमति, अलग-अलग वाहनों के लिए तिथियां निर्धारित


No comments:

Post a Comment