मंडला - केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी चौपहिया वाहन से डुमना एयरपोर्ट जा रही थी, इसी दौरान उनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में वाहन में सवार मंत्री कुलस्ते की बेटी समेत अन्य तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी मंडला से जबलपुर डुमना एयरपोर्ट चौपहिया वाहन से जा रही थी। इसी दौरान चौपहिया वाहन शायद अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी को चोटें आई है, वाहन में सवार अन्य लोगों भी चोटिल हुए है। पुलिस के मुताबिक कार में वंदना कुलस्ते के अलावा मंडला कटरा निवासी अमित धुर्वे, सिविल लाइन निवासी हिमांशु कुमार और ड्राइवर रहे। जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..
No comments:
Post a Comment