मण्डला (News
Witness) जिले में लगातार सड़क हादसे की खबर
सामने आ रही है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में नेशनल हाइवे 30
के टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ामेली में तालाब के पास
सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत होने का मामला सामने आया हैं। टिकरिया
थाना से मिली जानकारी के अनुसार सुदेश कुमार गौठारिया पिता कृष्ण कुमार उम्र 20वर्ष निवासी चरगाव लावर, आनंद गोठारिया पिता लाल
सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी चरगांव लावार और संभू बेगा अपनी
बाइक से नारायणगंज की ओर आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी युवक नीचे गिर
गए वही स्थानीय जनों ने इसकी जानकारी टिकरिया पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही
टिकरिया पुलिस मौके पर पहुंची वही देखा की सुदेश और आनंद की घटना स्थल पर मौत हो
गई वही एक अन्य संभू बेगा को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया
गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही
संभू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल घटना की जांच टिकरिया पुलिस कर रही
हैं।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे निवास
मो - 9407318086
No comments:
Post a Comment