निवास/मण्डला (News Witness)। जिले में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है वही निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास नगर परिषद कार्यालय व कन्या स्कूल के पास बने सीनियर उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास मैं अचानक स्टोर रूम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई बताया गया कि जैसे आग का धुआं नगर परिषद की कर्मियों को दिखाई दिया तो तत्काल दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचा है और स्टोर रूम का ताला तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है वही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई है नगर परिषद का पूरा अमला आग पर काबू पाने में लगा हुआ है वही बता दे की घटना के समय चौकीदार बीईओ कार्यालय कुछ काम से गया हुआ था छात्रावास पर कोई भी नहीं था फिलहाल अभी कितने का नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे (निवास) 9407318086
No comments:
Post a Comment