चोर गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी गए जेवरात किया बरामद - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 6, 2023

चोर गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी गए जेवरात किया बरामद


मण्डला -  पुलिस चौकी अंजनिया अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में एक सूने घर में ताला तोड़कर जेवरात चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम मानिकपुर निवासी भागचंद मरावी ने आकर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अप्रैल को वह सुबह लगभग 11:00 बजे महुआ बीने गया हुआ था तथा उसकी पत्नी मध्यान भोजन बनाने गांव के ही स्कूल में गई हुई थी। जब दोपहर को घर वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। पुलिस द्वारा धारा 380, 454 भादंवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर संभावित स्थानों में नाकाबंदी की गई। ग्राम ऊमरडीह के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। जिस जिसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से चोरी गए जेवरात मिले। पुलिस द्वारा आरोपी संतोष धुर्वे निवासी ग्राम शेरपुर थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी से 88000 कीमत के जेवरात चोरी में प्रयुक्त पेचकस, सरिया, टार्च तथा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक फागुलाल,पूसू लाल पंचेश्वर ,उत्तम पटेल, आरक्षक इसरार, कीर्ति नगपुरे, राम प्रसाद नेताम,भूपेंद्र, उत्तम गोठारिया, अनिल भलावी, महिला आरक्षक रितु, अनुपा तथा सैनिक टेकचंद का योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment