30 वर्षीय महिला का अचानक हुआ स्वास्थ्य खराब, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, May 2, 2023

30 वर्षीय महिला का अचानक हुआ स्वास्थ्य खराब, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

मंडला - डायल 112, 100 सेवा से लोगों की मदद के लिए तत्पर है। किसी भी मुसीबत में कोई फंस गया हो, डायल 112, 100 को सूचना देने पर तत्काल मदद के लिए मौके पर डायल 100 और एफआरवी वाहन मौके पर पहुंचकर मुसीबत में फंसे या इमरजेंसी केस को तत्काल सहायता पहुंचाते है। एक ऐसी ही घटना सोमवार सुबह करीब 05 बजे घुघरी थाना क्षेत्र में हुई, जब एक 30 वर्षीय महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। इसकी सूचना परिजनों ने डायल 100 को दी। जिसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और महिला को उपचार के लिए घुघरी अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी अनुसार जिले के थाना घुघरी क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर गाँव बड़ा टोला मोहल्ले में एक 30 वर्षीय महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसकी सूचना  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल में 01 मई की सुबह 05 बजे दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल 112, 100 स्टाफ ने मौके पर जाकर देखा कि एक 30 वर्षीय महिला का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। 

बताया कि छतरपुर गाँव बड़ा टोला मोहल्ले में अन्य कोई साधन वाहन न मिलने पर परिजनों ने डायल 112, 100 नंबर पर कॉल कर अस्पताल पहुँचाने के लिए मदद मांगी। डायल 112, 100 के स्टाफ ने महिला को एफआरव्ही वाहन से ले जाकर उपचार के लिए घुघरी शासकीय अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ महिला को समय पर उपचार मिला।

 





No comments:

Post a Comment