कलेक्टर ने सुनी जनसुनवाई में 87 लोगों की समस्याऐं, उपचार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, May 2, 2023

कलेक्टर ने सुनी जनसुनवाई में 87 लोगों की समस्याऐं, उपचार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश


मण्डला - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए 87 आवेदकों की समस्या सुनी। 

कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनकर्ता के आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरावी, मंडला एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 

संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम हिरदेनगर निवासी अनुज कुमार चौरसिया ने गंदे पानी से संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर डॉ. सिडाना ने सीईओ जनपद पंचायत मंडला को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

घाघा, बढ़ार एवं पाटन घुघरी के निवासियों ने पेयजल समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या संज्ञान में आने पर तत्काल निदानात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।


उपचार के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता

 

जनसुनवाई में टिकरिया नारायणगंज निवासी हरि शर्मा ने आवेदन देते हुए उपचार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट की जांच कराते हुए आवेदक को रेडक्रॉस से 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में ग्राम करेलीटोला निवासी गुलबी बाई ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के संबंध में, हाउसिंग बोर्ड राजीवकॉलोनी निवास लालसिंह यादव ने बिजली बिल भुगतान के संबंध में, ग्राम पंचायत सिलपुरा के सरपंच ने पेयजल समस्या, पड़रिया निवासी जियालाल ने परिवार खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अतिक्रमण, पेंशन, दिव्यांग सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन, पेयजल, बिजली बिल सहित अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment