मंडला (NEWS WITNESS)- आज जिले भर में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा हैं। साथ ही हवा तूफान का दौर भी जारी रहा वही प्राप्त जानकारी के अनुसार निवास थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जुझारी में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम लाल यादव पिता नन्हे सिंह ग्राम ददर गांव का रहने वाला हैं और अपनी रिश्तेदारी में ग्राम जुझारी आया हुआ था और वह शाम के समय शौच के लिए बाहर जंगल की तरफ गया हुआ था।
तभी अचानक तेज बारिश होने लगी और प्रेम लाल एक
पेड़ के पास आकर छिप गया तभी अचानक पेड़ पर आकसीय बिजली गिर गई और प्रेम लाल उसकी
चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने निजी वाहन से प्रेम लाल को निवास सामुदायिक स्वास्थ
केंद्र पर भर्ती कराया गया। निवास बीएमओ डॉक्टर विजय कुमार पेगवार ने प्रेम लाल
को मृत घोषित कर दिया वही घटना स्थल पर 100 डायल से आरक्षक बुद्ध सेन मरावी पायलट आनंद महोबिया भी मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर लिया गया हैं।
रिपोर्ट - रोहित प्रशांत चौकसे
(निवास) 9407318086

No comments:
Post a Comment