चोरी और लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 27, 2023

चोरी और लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मण्डला - 24 जून को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंडला आगमन एवं जनसभा कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरो ने हाथ साफ किए थे। जिसका खुलासा कर दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया की 24 जून को फरियादी देवीलाल मरावी पिता उम्र 35 साल निवासी पटपरा, आशीष कुमार चौधरी पिता लक्ष्मण प्रसाद उम्र 37 साल निवासी डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड मंडला, मंगल राम झारिया पिता राम भरोसे उम्र 40 साल निवासी बरबसपुर, भागसिंह धुर्वे पिता मंगल सिंह उम्र 30 साल निवासी थाना मोहगांव, काजल सिंह वरकडे पिता बकरू लाल उम्र 35 साल निवासी कोहका टोला थाना बमहनी, मुन्नू सिंह मरावी पिता जवाहर सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम मझगवां थाना टिकरिया ने रिपोर्ट किया था कि नेहरू स्मारक मंडला, रानी दुर्गावती चौक, रपटा घाट, स्टेडियम ग्राउंड के सामने, जेल ग्राउंड मंडला से दो अज्ञात आरोपियों द्वारा लूटपाट एवं चोरी कर 6 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल चोरी कर ले गए है, जिनकी रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों एवं मोबाइलों की तलाश प्रारंभ की गई, जांच के दौरान मुखबिर के सूचना के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान होने पर हनुमानताल एवं न्यू आनंद नगर कॉलोनी जबलपुर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में लूटे एवं चोरी किए गए मोबाइलों को बरामद किया गया है आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि जहां भी कोई धार्मिक या राजनीतिक बड़े कार्यक्रम होते हैं वहां पर चोरी व लूट करते है। 

कार्यवाही में एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, खेम सिंह राणा, भुवनेश्वर बामनकर, गुलजार सिंह मार्को, अशोक राणा, धनराज नंदा, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, पीयूष यादव, आरक्षक अमित गरियार, मानसिंह, सुंदर, संतराम, अंकित, अरविंद, सुरेंद्र, केशव, एहफज, अंकित विजय रमेश का आरोपियों को गिरफ्तार एवं माल बरामद कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


No comments:

Post a Comment