घटना को अंजाम देने बका लिये घुम रहें 2 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 27, 2023

घटना को अंजाम देने बका लिये घुम रहें 2 गिरफ्तार

मंडला (NEWS WITNESS)- 26 जून को अंजनिया चौकी पुलिस को ग्राम वासियों ने सूचना दिया कि दो संदिग्ध युवक अपने हाथ में लोहे के बका लिये घूम रहे हैं। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा द्वारा सूचना को गंभीरता पूर्वक लेकर अपनी टीम को तत्काल मौके पर पहुंच सूचना की तश्दीक किया गया जो सूचना मुताबिक़ दो लड़के हाथ में बका लिये मिले जिनसे बका रखने के संबध में कागजात की मांग किये जो किसी प्रकार का कोई कागजात का होना नही बताये। 

पुलिस ने दोनो आरोपी को किसी गंभीर अपराध के अंदेशा में अवैध रूप से बका रखने पर अंगेश ढोढरे उम्र 20 एवं सुमित नामदेव उम्र 22 को निवासी बोदा, तहसील- परसवाडा जिला-बालाघाट के कब्जे से एक-एक लोहे के बका जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आम्रर्स एक्ट अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक  राजेश सराठे, अशोक चौधरी, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, पूसूलाल पंचेश्वर, फागूलाल,  आरक्षक कीर्ति नगपुरे, उत्तम पटेल,  सुनील, अनिल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment