![]() |
मारपीट का वीडियो CCTV में कैद |
मंडला - बीती रात एक युवक हॉटल के अंदर बैठकर खाना खा रहा था, इसी दौरान दो लोग आकर उससे नाम पूछे और बिना कुछ बोले मारना शुरू कर दिया, इसके बाद लोहे की राड और बॉटल से युवक को मारा गया, यह सब नाजारा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हुआ। इस वीडियों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दो लोग एक युवक को बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। जिस युवक को मारा जा रहा था, उस युवक की पहचान महाराजपुर निवासी शुभम वैष्णव के तौर पर हुई है। वहीं युवक को होटल में मौजूद लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। वहीं सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियों को पुलिस ने संज्ञान में लिया है।
जानकारी अनुसार सोमवार की रात्रि एक हॉटल में मारपीट की घटना घटित हो गई। घटना के विषय में पीडि़त शुभम वैष्णव ने बताया कि वह खाना खाने के लिए होटल में बैठा हुआ था। इसी दौरान दो लोग आए और उन्होंने उसका नाम पूछा और उसके साथ मारपीट करने लग गए। उन्होंने बॉटल, रॉड आदि से उसके साथ मारपीट की। शुभम ने बताया कि होटल में मौजूद अन्य लोग अगर आकर बीच बचाव नहीं करते तो वे उसकी जान ले लेते।
घायल शुभम मारपीट करने वालों में से एक युवक को पहचानता है। उसका कहना है कि वह इस मारपीट की वजह नहीं जानता। शुभम को उसके साथियों और होटल संचालक ने जिला अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले में एसपी रजत सकलेचा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। अभी पीडि़त पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। हम खुद से फुटेज के आधार पर और लोकेशन को चेक करेंगे। पीडि़त पक्ष से संपर्क कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment