1 से 5 तक की कक्षाएं 1 जुलाई तथा 6 से 12वी की कक्षाएं 20 जून से प्रारंभ होंगी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 19, 2023

1 से 5 तक की कक्षाएं 1 जुलाई तथा 6 से 12वी की कक्षाएं 20 जून से प्रारंभ होंगी

मण्डला - वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य रखते हुये कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ होंगी तथा कक्षा 6 से 12वी की कक्षाएं 20 जून से प्रारंभ होंगी। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वी तक की कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ होंगी, किन्तु शिक्षक प्रातःकालीन पाली में नियमित रूप से उपस्थित होकर शालेय अभिलेखों एवं नवीन सत्र सम्बंधी आवश्यक तैयारियां एवं कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार कक्षा छटवीं से बारहवीं तक की कक्षायें दिनांक 20 जून से 30 जून 2023 तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षायें पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नियमित रूप से संचालित होंगी। समस्त कक्षायें 1 जुलाई 2023 से नियमित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।




No comments:

Post a Comment