![]() |
मोहगांव थाने में FIR दर्ज |
मण्डला (NEWS WITNESS) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव में पदस्थ BCM एवं BAM पर राशि गबन करने के मामलें में मोहगांव थाने में FIR दर्ज की गई है।
मोहगांव थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया गया कि वर्ष 2019 से अनामिका दुबे BCM एवं रानू कुम्हरे BAM के द्वारा अपने परिचित की फर्जी आशा कार्यकर्ता आईडी बनाकर फ़र्ज़ी तरीके से लगभग 27 लाख रुपये उनके खातों में ट्राँसफर की गई है।
जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग द्वारा दर्ज
कराई गई है। शिकायत के आधार पर धारा 420, 409, 120 (B) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल जांच
कार्यवाही जारी है।

No comments:
Post a Comment