मोटरसाइकिल से 54 लीटर अवैध शराब ले जा रहे युवक को आबकारी ने किया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 20, 2023

मोटरसाइकिल से 54 लीटर अवैध शराब ले जा रहे युवक को आबकारी ने किया गिरफ्तार

मंडला - मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन मे आबकारी विभाग द्वारा मंडला जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत नैनपुर में मयस्टाफ गस्त के दौरान नैनपुर सालीवाड़ा रोड में खेरमाई मंदिर के पास दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 51 एजे 9420 को संदिग्ध पाकर उसकी तलाशी लेने पर  2 थैलो में 06 पेटी देशी मदिरा प्लेन की जप्त की गई। 

बताया गया कि जब्त की गई देशी मदिरा की मात्रा 54 बल्क लीटर धारण क्षमता से अधिक होने पर वाहन को जप्त कर आरोपी को पकड़कर, प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। शराब जप्त के आरोपी परिचय उर्फ चीकु चक्रवर्ती 26 वर्ष निवासी पिंडरई को मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), , 34 (2)के तहत अपराध  पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में वृत प्रभारी नैनपुर आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी बल उपस्थित रहा।

 

No comments:

Post a Comment